रूतबा कायम रखे भारत.........
मुंबई में हुए आतंकी हमलों ने भारत ही नही अपितु सम्पूर्ण विश्व को एक बार पुनः विचार करने पर बाध्य कर दिया है! किसी आतंकी संगठन की इतनी औकात हो गई है जो एक देश को चुनौती दे सके, यह आतंकी हमला हमारे व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है! भारत को अपनी कुटनीतिक प्रयास के जरिये यह कोशिश करनी चाहिए की पाकिस्तान को समूचे विश्व समुदाय में अलग थलग कर दे! इस आतंकी हमले को चुनौती के रूप में लेते हुए भारत को अपनी रूतबा कायम रखना चाहिए! आज आवश्यकता इस बात की है की भारत उन सभी देशों को एक मंच पर लाये जो आतंकवाद को गंभीरता के साथ लेते हैं !
हमें इसरायल से यह सीख लेनी चाहिए की उसके मूल के आठ नागरिक मारे गए ! अगले ही दिन इस्रायल का वयां आता है की नरीमन हॉउस पर हमला इस्रायल पर हमला है!
1 टिप्पणी:
bahut khoob ....likhte rahiye ..isi tarah ....
एक टिप्पणी भेजें