मंगलवार, 3 मार्च 2009

बीसीसीआई ने की हमले की निंदा
व‌र्ल्ड कप 2011 पर अनिश्चितता के बादल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो सकता है
ये सारी चर्चाये आज करने की जरुरत नही है ये तो पहले ही परख लेने की जरूरत थी , पाकिस्तान एक निहायत निरीह व संप्रभुता विपन्न देश बनकर रह गया है,
पाक की जगह भारतीय क्रिकेट टीम को निशाना बनाया जाता अगर दौरा रद्द न की जाती........,
आतंकवाद आज पाक का ही दूसरा नाम हो गया है , जब ये बात आम थी तब श्रीलंका को भी विचार करके ही टीम भेजना चाहिए थी.आज सारी दुनिया जानती है की पाक कभी भी आतंक को गंभीरता से न ले रहा है न ही कभी वो लेने वाला है ! आज वो सोमालिया का रूप धारण कर चुका है! आतंक की सामानांतर सरकार चल रही है स्वत घटी में तालिबान का कब्जा mअहज एक सनसनी खेज चर्चा है क्योकि वह तालिबान का गढ़ कायम कियास गया है,असलियत ये है जो आज सम्पूर्ण पाक में दिख रहा है!
कही भी ,कभी भी कुछ भी अनहोनी हो सकती है क्योकि वहा सत्ता की बागडोर आतंकवादियों के हाथ में है!






2 टिप्‍पणियां:

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

अब भी देखें अमेरिका की आंखें खुलती हैं कि

Udan Tashtari ने कहा…

सतर्कता और कठोर कार्यवाही की आशा है.